Hello everyone one welcome to my blog 😁



मैं आप सभी का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूं । मैं इस ब्लॉग में आप लोगो को नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का कट ऑफ मार्क के बारे में बताने जा रा हूं 

सबसे पहले आपको बताना चाहूगा की कट ऑफ मार्क होता क्या है ? 

बच्चों काट ऑफ मार्क हर नवोदय विद्यालय का अलग अलग होता है 

कट ऑफ मार्क क्या होता है ?  

किसी भी नवोदय विद्यालय का वह मार्क होता है जिसमे नवोदय प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों का नम्बर का औसत होता है । और यह हर एक नवोदय का अलग अलग होता है । किसी भी नवोदय का कटऑफ इस बात पर डिपेंड करता है की उस क्षेत्र का साक्षरता दर कितना हैं । 

  • कटऑफ मार्क कैटेगरी के हिसाब से आता है 

कैटेगरी क्या होती है ? 

 कैटेगरी वह होती है जिसमे बच्चों की संख्या को बांट दिया जाता है ।

कैटेगरी के प्रकार 

  1. निवास के आधार पर 
  2. लिंग के आधार पर 
  3. जाति के आधार पर 
सबसे पहले हम बात करेंगे 

निवास के आधार पर 

इससे यह तात्पर्य है की आवेदक कौन से क्षेत्र का है मतलब यह है की उसका निवास स्थल क्या है । 

ग्रामीण है या शहरी 

ग्रामीण वो आवेदक होंगे जो गांव की स्कूल से अपनी पठान पाठन का कार्य करते हैं अगर बच्चा एक भी दिन 3री, 4थी, या कक्षा 5वीं में  शहर की स्कूल में जाता है तो वह ग्रामीण बच्चा नहीं कहलाएगा ।

ग्रामीण बच्चों को नवोदय विद्यालय में 75 प्रतिशत की शीट आरक्षित मिलती हैं क्योंकि नवोदय विद्यालय का मुख्य उद्देश यह है की गांव के बच्चों को उचित शिक्षा देना । 

 लिंग के आधार पर 

इसमें यह होता है की विद्यार्थी जो नवोदय विद्यालय में फॉर्म भर रहा है वो लड़का है या लड़की ये होता है लिंग के आधार पर बटवारा । 

 नोट* नवोदय में कुल का 33 प्रतिशत शीट लड़कियों के लिए  आरक्षित होती है 

JNVST Cut Off 2023 will be released by Navodaya Vidyalaya Samiti.
...
Navodaya Vidyalaya Cut off 2022.
Name of CategoryExpected Cut off
General79-85
OBC73-79
Scheduled Caste66-73
Scheduled Tribe60-66