क्लास 9 हिन्दी लोकोक्तियाँ
- लोकोक्ति– अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
अर्थ– समय निकलने पर पछताने से कोई लाभ नहीं ।
वाक्य प्रयोग -तुम्हें कितना समझाया पढ़ लो अन्यथा परिणाम बुरा होगा अब मायूस होने से क्या लाभ । तुमने वह कहावत तो सुनी होगीअब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।2. लोकोक्ति– अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता
अर्थ– अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता।
वाक्य प्रयोग- सब मिलकर काम करेंगे तो हम जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लेंगे तुम अकेले क्यों लगे पड़े हो। अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।3. लोकोक्ति– होनहार बिरवान के होत चिकने पात
अर्थ– योग्य और लायक की पहचान बचपन में ही हो जाती है।
वाक्य प्रयोग- क्रिकेट के प्रति उसके शौक को देखकर यह लगता है कि वह क्रिकेट में बहुत अच्छा करेगा होनहार बिरवान के होत चिकने पात।4. लोकोक्ति– कोयले की दलाली में मुंह काला
अर्थ– बुरा काम बदनामी का कारण बनता है।
वाक्य प्रयोग- यदि तुम तस्कर मोहन के साथ मिलकर काम करोगे तो जेल की हवा तो खानी ही पड़ेगी कोयले की दलाली में मुंह काला न हो यह कैसे संभव है।5. लोकोक्ति– घर का भेदी लंका ढाए
अर्थ– आपस की फूट से ही हानि होती है।
वाक्य प्रयोग- अगर रमेश ने अपने भाइयों का साथ ना छोड़ा होता और प्रतिद्वंदी मोहन का साथ न दिया होता तो उनके पैतृक व्यवसाय को नुक्सान पहुंचाना असंभव था।रमेश ने घर का भेदी लंका ढाए का काम बखूबी किया है ।6. लोकोक्ति– चमड़ी जाए पर दमड़ी ना जाए
अर्थ– अत्यधिक कंजूस होना ।
वाक्य प्रयोग- रामजी लाल का सामना जब लुटेरों से हुआ तो मार खाकर भी उन्होंने अपना बटुआ उनके हवाले ना किया लहूलुहान स्थिति में जब वो घर पहुंचे तो उनकी पत्नी ने उन्हें देख कर कहा चमड़ी चली जाए पर दमड़ी ना जाए।7. लोकोक्ति– धोबी का कुत्ता घर का ना घाट का
अर्थ– स्थाई ठिकाना न होना ।
वाक्य प्रयोग -जब से उसके अवैध रिश्तो का भंडाफोड़ हुआ है उसकी स्थिति धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का वाली हो गई है। कभी वह अपनी प्रेमि दोनोंका के पास रहता है तो कभी अपनी पत्नी के पास ।8. लोकोक्ति– ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी
अर्थ– जिस कारण से अवांछित कार्य घटित हो रहा था उसे ही खत्म करना।
वाक्य प्रयोग- विनीत के दोनों बेटे अभी छोटे थे और घर में एक ही साईकिल थी।दोनों बच्चों में इस बात के लिए रोज झगड़े होते यह देख कर विनीत ने साइकिल उठा कर कहीं रख दिया और कहा ना रहेगा बांस ना रहेगी बांस ना बजेगी बांसुरी अब जाओ दोनों खेलो।9. लोकोक्ति –नाच ना जाने आंगन टेढ़ा
अर्थ – गुण न होने पर साधन को दोष देना।
वाक्य प्रयोग- बुनाई का डिजाइन पूछने के लिए सरला बिरला के पास गई तो विमला ने कहा अभी तो उसकी आंखों में तेज दर्द हो रहा है इसलिए वह नहीं बता सकती तब विमला ने कहा बहाने न बनाओ नाच ना जाने आंगन टेढ़ा की कहावत सुन रखी है मैंने।10. लोकोक्ति– मान न मान मैं तेरा मेहमान
अर्थ– जबरदस्ती जान पहचान बढ़ाना।
वाक्य प्रयोग- अपना काम निकालने के लिए सोहन किसी से भी दोस्ती कर लेता है उसकी इस आदत को देखकर सभी उसे मान ना मान ना मान मैं तेरा मेहमान का कट चिढाते हैं ।11. लोकोक्ति– पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं
अर्थ – काबिलियत आरंभ से ही दिखने लगती है।
वाक्य प्रयोग- मां के प्रति अतिशय लगाव को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह बड़ा होकर मां-बाप की खूब सेवा करेगा क्योंकि पूत के पांव पालने में दिख रहे हैं।
12. लोकोक्ति– तुम डाल डाल हम पात पात
अर्थ– एक दूसरे से बढ़कर होना।
वाक्य प्रयोग- चलो तुम मुझसे करते हो क्या करते हो और तुम डाल-डाल हो तो मैं भी पात पात ही रहूंगा।