Jawahar Navodaya vidyalaya pravesh Pariksha class 9 science model papers जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 9 विज्ञान मॉडल पेपर 




Subscribe @ Navodaya wallah 

~ मक्का उगाने के लिए निम्न में से कौन सी परिस्थिति अनिवार्य नही है?

(a) आर्द्रता

(b) न्यून तापमान

(c) वर्षा

(d) उच्च तापमान


~ खेत में से खरपतवार निकालने के लिए किसान निम्न में से कौन सा औजार करता है?

(a) फाडवा

(b) हल

(c) कुल्हाडी

(d) कल्टीवेटर


~ परपोषी की कोशिकाओं के भीतर मौजूद रोगजनक सूक्ष्मजीव औषधियों से मर जाते है ।

(a) प्रतिरक्षी 

(b) प्रतिजीवी

(c) दर्दनाशक

(d) वैक्सीन


~ पेनिसिलिन की खोज ने की।

(a) लुईस पाश्चर

(b) राबर्ट कोच

(c) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(d) एडवर्ड जेनर


~ पालिकाँट बनाने के लिए मिश्रित किए जाते हैं।

(a) नायलॉन और ऊन

(b) पालिएस्टर और ऊन

(c) नायलान और कपास

(d) पालिस्टर और कपास


~ निम्नलिखित में से किस ऑक्साइड का जलीय विलयन नीले लिटमस को लाल करती है?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड

(b) मैग्नीशियम आक्साइड

(c) आयरन आक्साइड

(d) कापर बाक्साइड


~पटाखे बनाने में निम्न में से किसका अनुप्रयोग होता है?

(a) कापर

(b) सल्फर

(c) आयरन

(d) क्लोरीन


~नैफ्थलीन की गोलियाँ से प्राप्त होता है।

(a) पेट्रोलियम

(b) पैराफिन मोम

(c) कोलतार

(d) कोल गैस


~ कोयला के अवशेषों से बनता है।

(a) केवल वनस्पति

(b) वनस्पति और जन्तु दोनों

(c) केवल जन्तु

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


~ जब कोयला वायु में जलता है तो मुख्य रूप से गैस बनती है।

(a) SO2

(b) NO 2

(c) Co

(d) CO2


~ पेट्रोलियम के विभिन्न संघटकों को पृथक करने का प्रक्रम कहलाता है।

(a) कार्बनीकरण

(b) परिष्करण

(c) आसवन

(d) शुद्वकरण


~ निम्न में से कौन सा एक क्षय प्राकृतिक संसाधन है ?

(a) आक्सीजन

(b) वायु

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) जंगल


~ अपने प्राकृतिक पर्यावास में जैव विविधता के संरक्षण के लिए होते है ।

(a) वन्यजीव अभयारण्य

(b) प्राणी उद्यान

(c) पादप अद्यान

(d) बाँध


~ खेती करने के लिए वनों के बड़े बड़े भूखण्डों को साफ करने से हो सकता है।

(a) मृदा अपरदन

(b) मृदा प्रदूषण

(c) मृदा संरक्षण

(d) मृदा उर्वरता


~ निम्न में से क्या प्राणी कोशिका में पाया जाता है और पादप कोशिका में नही पाया जाता है?

(a) कोशिका भित्ति

(b) माइटोकॉण्डिया

(c) कोशिका झिल्ली

(d) केन्द्रक


~ गुणसूत्र में होता है

(a) केन्द्रिका

(b) केन्द्रक

(c) राइबोसोम

(d) माइटोकॉण्डिया


~ निम्न में से कौन अण्डप्रजक है?

(a) मानव

(b) कुत्ता

(c) गाय

(d) मुर्गी


~दो कोशिकाएँ जो मिलकर बनाती है कहलाती है।

(a) युग्मक

(b) गर्भ

(c) भ्रूण

(d) अण्डाणु


~ टेडपोलों के कायान्तरण के लिए पानी में होना / होनी चाहिए।

(a) क्लोरीन

(b) कार्बन

(c) गंधक

(d) आयोडीन



~थायराक्सिन की शरीर में कमी से ......... होता है ।

(a) लवण असन्तुन

(b) मधुमेह

(c) गॉइटर

(d) बौनापन


~ पृथ्वी पर चलते समय हम पर बल अगाते है।

(a) जूतों

(b) पृथ्वी

(c) गुरुत्व

(d) जडत्व


~ गुथे हुए आटे की लोई से रोटी बनाने में बल का प्रयोग होता है।

(a) पेशीय

(b) घर्षण

(c) गुरुत्वाकर्षण

(d) चुम्बकीय


~ लोहे के शटर पर मोबिल तेल घर्षण को

(a) बढाने

(b) घटाने

(c) समाप्त करने

(d) उतना बनाए रखने


~ सिल बट्टे की सतह को लम्बे उपयोग के पश्चात फिर से निक्षारित (गोदना) घर्षण को

(a) उतना बनाने

(b) समाप्त करने

(c) बढाने

(d) घटाने